Omicron: ब्रिटेन में बढ़ा कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट का खौफ, पहले शख्स ने तोड़ा दम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 13, 2021

First Omicron Death: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron) का खौफ धीरे-धीरे पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब इस वेरिएंट से पहली मौत की खबर सामने आई है। बता दें कि, ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron) से संक्रमित एक मरीज की आज ब्रिटेन में मौत हो गई। गौरतलब है कि, इस वेरिएंट से मौत का यह दुनिया में पहला मामला है। इस बात की पुष्टि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने की है।

ALSO READ: Bollywood में फिर फैल रहा कोरोना, करीना और अमृता अरोड़ा हुए संक्रमित

बता दें कि ब्रिटेन में तेजी से ओमिक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे है। ज्ञात हो कि, इस वेरिएंट का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में आया था। ब्रिटेन में करीब 1500 लोग ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हैं।