OMG 2 first song Oonchi Oonchi Waadi: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपने भोलेनाथ वाले किरदार को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं दरअसल अक्षय कुमार लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में उनकी फिल्म जो कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसका पहला गाना ‘ऊंची ऊंची वादी’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है गाना रिलीज होने के बाद से ही आप ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ओएमजी 2 में नजर आने वाले हैं जिसको लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। लेकिन सेंसर बोर्ड की रोक की वजह से फिल्म की रिलीज फिलहाल सस्पेंस में है लेकिन फिल्म प्रमोशन और फिल्म से जुड़े गाने पहुंचकर लोगों का भी ज्यादा पसंद आ रहे हैं।
गाने में पंकज त्रिपाठी भोलेनाथ की भक्ति में लीन होते हुए नजर आए गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है जो कि यूट्यूब पर आउट होने के बाद से ही काफी देखा जा रहा है। अक्षय कुमार की ओएमजी 2 यदि 11 अगस्त को रिलीज होती है तो इस फिल्म का सीधा मुकाबला सनी देओल की फिल्म गदर 2 से होने वाला है, जो कि पहले से ही काफी ज्यादा चर्चाओं में है। दोनों ही फिल्म अपने सीक्वल को लेकर चर्चाओं में है।
जानकारी के लिए बता दें कि OMG 2 का यह पहला गाना। फेमस सिंगर हंसराज रघुवंशी ने गाया है, जो अपने भाषणों के लिए जाने जाते हैं और अब तक कई शानदार भजन गा चुके हैं। फिलहाल अक्षय कुमार की फिल्म सस्पेंस में है लेकिन पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। उम्मीद है कि इस फिल्म से अक्षय कुमार को बड़ी सफलता मिलेगी।









