जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को गृह मंत्री ने बताया शर्मनाक, कहा- जितनी भी निंदा की जाये वो कम है

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 10, 2020

नई दिल्ली। गुरुवार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में जाने के दौरान डायमंड हार्बर क्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंके गए। इस घटना की की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य कई नेताओं ने निंदा की है।

वही, अमित शाह ने ट्वीटर के जरिये कहा कि, ”आज बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।”

साथ ही अमित शाह ने कहा कि, ”तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है. टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, “पश्चिम बंगाल के प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान जेपी नड्डा के क़ाफ़िले पर हुए हमले के बाद मैंने उनसे फ़ोन पर बात करके उनके कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की है। यह घटना पश्चिम बंगाल राज्य की गिरती क़ानून व्यवस्था का परिचायक है।”

उन्होंने ने एक और ट्वीट जारी कर कहा कि, “लोकतंत्र में राजनीतिक नेताओं को इस तरह से निशाना बनाना बेहद चिंताजनक है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के क़ाफ़िले पर हुए हमले की गम्भीरता को देखते हुए इसकी पूरी जाँच की जानी चाहिए और इस घटना की ज़िम्मेदारी तय की जानी चाहिए।”