Officers Transfer : प्रशासनिक फेरबदल, फिर हुए अधिकारियों के ट्रांसफर, मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें लिस्ट

Officers Transfer : हाल ही में 7 आईपीएस और 20 PPS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे। इससे पहले 16 आईएएस अधिकारियों को भी नवीन तैनाती दी गई थी।

Kalash Tiwary
kalash
Published:

Officers Transfer : राज्य में लगातार अधिकारियों के ट्रांसफर देखे जा रहे है।प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। आईएएस आईपीएस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इधर-उधर किया जा रहा है। इसी बीच आज फिर से दो DPC और दो एसीपी के ट्रांसफर किए गए हैं।

इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए है। जारी किए गए आदेश के तत्काल प्रभार से उन्हें नवीन जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसका उन्हें पालन करना होगा।उत्तर प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल के आदेश के मुताबिक चार अधिकारियों को नवीन तैनाती दी गई है। उसके साथ उन्होंने अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

चार अधिकारियों को नवीन तैनाती

जारी किए गए आदेश के तहत

  • रवीना त्यागी को DCP अभिसूचना और सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उन्हें DCP महिला अपराध का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
  • सौम्या पांडे को एसीपी महिला अपराध के साथ UP 112 और सोशल मीडिया सेल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
  • अंशु जैन को एसीपी महिला अपराध से हटाकर एसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है
  • कमलेश कुमार दीक्षित को पुलिस उपायुक्त महिला अपराध का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बता दे कि इससे पहले ही उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कई भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों सहित राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे। अभी हाल ही में 7 आईपीएस और 20 PPS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे। इससे पहले 16 आईएएस अधिकारियों को भी नवीन तैनाती दी गई थी।

Officers Transfer