28 अधिकारियों के ट्रांसफर, सहायक आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को मिली नवीन जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 24, 2025

Officers Transfer : राज्य में एक बार फिर से ट्रांसफर किए गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर विभाग द्वारा एक बार फिर से बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। जिसमें 28 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। जिसमें अलग-अलग आदेश के माध्यम से सहायक आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।


28 अधिकारियों के ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल में प्रशासनिक सक्रियता और दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक और कदम माना जा रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह ट्रांसफर सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है और किसी भी प्रकार के अनुशासनात्मक कार्रवाई से इसे नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

तत्काल प्रभाव से सभी अधिकारियों को नवीन प्रभार ग्रहण करना पड़ेगा। इस फेरबदल को विभागीय प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया गया है। जिनमें कुछ अधिकारियों को संयुक्त आयुक्त राज्य कर और कुछ को ऑडिट शाखा और अन्य प्रमुख दायित्व दिया गया है।

जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए उनमें,

  • लेखराज बजरी को कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य कर दुर्ग संभाग
  • श्रवण कुमार को उपयुक्त राज्य कर नया रायपुर
  • नरेंद्र कुमार पटेल को उपयुक्त राज्य कर रायपुर संभाग
  • नवदीप साहू को संयुक्त आयुक्त राज्य कर नया रायपुर संभाग
  • कल्पना साहू को उपयुक्त राज्य कर रायपुर संभाग
  • भूपेंद्र बहादुर जांगड़े को उपयुक्त राज्य कर रायगढ़ संभाग
  • सविता कोराम को कार्यालय राज्य कर आयुक्त नया रायपुर अटल नगर और
  • संदीप कुमार साइन को कार्यालय संयुक्त राज्य कर सरगुजा संभाग भेजा गया है।

Officers Transfer

Officers Transfer