नर्सिंग कॉलेजों को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा, कलेक्टर ने की बैठक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 24, 2020
covid 19 care centre

इंदौर 24 नवम्बर 2020
कलेक्टर मनीष सिंह ने आज रेसीडेंसी सभाकक्ष में नर्सिंग कॉलेज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में फिर से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सालयों में जहां कहीं भी नर्सों की कमी आयेगी वहां पर कमी को पूरा किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि नर्सिंग सेवा मुहैया कराने के लिये इंदौर मेडिकल एसोसिएशन ने जिम्मेदारी ली है। एसोसिएशन के प्रतिनिधि निजी अस्पतालों के निरंतर सम्पर्क में रहेंगे और कहीं भी नर्सों की आवश्यकता पड़ती है तो नर्सिंग कॉलेज के सचिव अथवा अध्यक्ष से संपर्क कर नर्सेस मुहैया करा सकेंगे।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि नर्सिंग कॉलेज की फैकल्टी प्रशिक्षित रहती है। नर्सिंग कॉलेजों में भी कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकता है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि कुछ नर्सिंग कॉलेज के प्रतिनिधियों द्वारा भी यह आफर रखा गया है कि यदि उन्हें अनुमति मिलती है तो नर्सिंग कॉलेजों में बेड आदि तैयार करके कॉलेज को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जा सकता है और यहां कोविड पेंशेंट को रखा जा सकता है। नर्सिंग कॉलेज की फैकल्टी भी प्रशिक्षित होने से यहां अच्छी गुणवत्ता का मेडिकेशन हो सकता है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक में कहा कि नर्सिंग मानवता की सेवा का आदर्श प्रतिमान है। इंदौर में कोरोना के इस संकट में विभिन्न पैरामेडिकल संस्थाओं ने जो प्रस्ताव दिया है वह सराहनीय है।