नर्स की 23 महीने की मासूम आधी रात में हाईवे पर पहुंची, ट्रक ने रौंदा, CCTV में घटना कैद

ShivaniLilahare
Published:
नर्स की 23 महीने की मासूम आधी रात में हाईवे पर पहुंची, ट्रक ने रौंदा, CCTV में घटना कैद

हाल ही में ग्वालियर शहर में एक घटना हुई हैं। कल 15 अगस्त को जब देश आजादी के जश्न में डूबा था तब ग्वालियर के एक घर में मातम छाया हुआ था। यह घटना किसी फिल्म की कहानी जैसी लग रही हैं। कल रात मात्र 23 महीने की एक छोटी बच्ची अंधेरे में बिस्तर से उठकर घर से बाहर निकल जाती है, चलते- चलते वह हाईवे पर पहुंच जाती हैं। फिर एक विशाल ट्रक बच्ची को अपनी चपेट में ले लेता है और बच्ची की वही मौत हो जाती हैं।

ग्वालियर शहर के अंर्तगत मोहना थाना क्षेत्र के हाईवे पर किनारे बसे ग्राम टीकला में रहने वाले संदीप प्रजापति के घर की बात हैं। संदीप अपने परिवार के साथ रहते हैं, उनकी पत्नी ग्वालियर में कैंसर अस्पताल में स्टाफ नर्स हैं।

घाटीगांव के एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि संदीप प्रजापति ने पुलिस थाने में रिपोर्ट की है कि 14 अगस्त की रात उनकी 23 महीने की बेटी सानवी रोज की तरह अपने दादी दादा के साथ सो रही थी। रात को डेढ़ दो बजे के करीब अचानक बच्ची उठी, उसने घर का गेट खोला और बाहर निकल आई।

रिपोर्ट करने के बाद पुलिस ने खोजबीन करना शुरू किया तो उन्हें बच्ची का शव घर से कुछ दुरी पर हाईवे पर मिला। आसपास देखने के बाद एक घर में लगे, सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई। जानकारी के अनुसार घटनाक्रम में दौरान तीन ट्रक नजर आये हैं, जिनकी तलाश अभी भी जारी है, उन्होंने कहा कि जल्दी ही ट्रक को जब्त कर लिया जायेगा। बच्ची बचपन से ही अपने दादा दादी के पास रहती थी।