MP: बाढ़ की स्थिति पर मंत्री सिलावट का एक्शन, वरिष्ठ अधिकारीयों को दिए ये निर्देश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 3, 2021

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज यानी मंगलवार को शिवपुरी, गुना , रीवा और प्रदेश में जगह-जगह हो रही भारी वर्षा की स्थिति का आकलन करने के लिए राज्य के कण्ट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारीयों से चर्चा की.

इस बैठक के जरिए मंत्री सिलावट लगातार अतिवृष्टि और बाढ़ की समीक्षा कर रहे हैं. हर घंटे वे अपर मुख्य सचिव एस एन मिश्रा और विभाग के प्रमुख अभियंता डावर के साथ चर्चा भी कर रहे हैं. वहीं सभी अधिकारीयों को मंत्री सिलावट ने बाढ़ के हालातों पर पूर्ण रूप से निगाह बने रखने के निर्देश दिए हैं. जल भराव और बढ़ते पानी की स्थिति को देखते हुए बांधों के गेट खोले जाना है इसके लिए विशेष रूप से जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए भी कहा गया है.

प्रमुख अभियंता जल संसाधन ने बताया की “राज्य स्तर पर सभी प्रमुख बांधों और छोटे बांधों के लिए अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है और आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई हेतु भी कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है. आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला और राज्य आपदा केंद्रों के साथ सतत रूप से संपर्क बनाया हुआ है और एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के साथ , विभागों के अधिकारियो को उनके साथ भी लगातार संपर्क बनाने के निर्देश दिए गए है”