MP

अब ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति, एक दायरे से ज्यादा नहीं चला पाएंगे ई- रिक्शा, जानें नए नियम

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 28, 2024

राजधानी भोपाल में ट्रैफिक समस्याओं से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया ड्राफ्ट तैयार किया है। नए ड्राफ्ट को लागु करने के बाद यह उम्मीद की जा रही हैं कि इस से शहर की ट्रैफिक समस्याओं और अव्यवस्था से निपटने में मदद मिलेगी।

तैयार किए गए नए ड्राफ्ट के मुताबिक…

ट्रैफिक पुलिस द्वारा तैयार किए गए नए नियम के मुताबिक, ई-रिक्शा चालक अब अपने घर से 15 किलोमीटर के दायरे में ही वाहन चला सकेंगे। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यह कदम उठाया गया है। ट्रैफिक डीसीपी संजय सिंह के मुताबिक, अभी तक ई-रिक्शा चालकों पर कोई रोक नहीं थी।

‘ई-रिक्शा के लिए अलग स्टैंड’
अब ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति, एक दायरे से ज्यादा नहीं चला पाएंगे ई- रिक्शा, जानें नए नियम

लगातार बढ़ती अव्यवस्थाओं के चलते अब ई रिक्शा के लिए एक सीमा तय की जाएगी। इस नए नियम का लक्ष्य शहर में यातायात की स्थिति में सुधार लाना और ई-रिक्शा चालकों की अनियमितताओं पर नियंत्रण लगाना है। नए नियमों के तहत ई-रिक्शा के लिए अलग स्टैंड भी बनाए जाएंगे और उनका रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। आचार संहिता के बाद इस ड्राफ्ट को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पेश किया जाएगा और इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी