अब वॉट्सऐप पर भी आ सकेगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जानें कैसे 

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 9, 2021

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी भी दुनिया पर मंडरा रहा है लेकिन अब हमारे पास हथियार है उससे लड़ने के लिए। वहीं अब भारत में भी वैक्सिनेशन प्रोसेस काफी तेजी से चल रहा है। वहीं देश-विदेश में ट्रैवलर्स को एंट्री देने से पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर जोर दिया जा रहा है। भारत में भी कई राज्य इस पर सहमति जता चुके हैं। इसी कड़ी में अब सरकार ने वैक्सीन सर्टिफिकेट हासिल करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए भी एक कदम उठा लिया है।

वहीं इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को बताया कि, अब कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वॉट्सऐप के जरिए चंद सेकेंड में हासिल किया जा सकेगा। सरकार के इस निर्णय से उन लोगों को सुविधा मिलेगी, जिन्हें कोविन पोर्टल या ऐप से वैक्सीन सर्टिफिकेट हासिल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जो व्यक्ति वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट हासिल करना चाहता है, उसे अपने मोबाइल से एक वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजना है। इसके बाद कुछ सेकेंड के अंदर ही उसे वैक्सीन सर्टिफिकेट भेज दिया जाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में सरकार के इस कदम को आम आदमी के लिए शानदार निर्णय बताया।

अब वॉट्सऐप पर भी आ सकेगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जानें कैसे 

बता दें कि, सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए +91 9013151515 नंबर को मोबाइल में सेव करना होगा। इसके बाद covid certificate लिखकर इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा। जिस नंबर से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया होगा, उस नंबर पर OTP आएगा। उसे भी वापस वॉट्सऐप के मैसेज बॉक्स में लिखकर भेजना है। इसके बाद चंद सेकेंड में कोविड सर्टिफिकेट आ जाएगा।