अब हैकर्स के निशाने पर आई UP सरकार! 3 ट्विटर अकाउंट हुए हैक

Mohit
Published on:

यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) के आधिकारिक ट्विटर हैक होने के बाद अब यूपी सरकार (UP Goverment) का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार के ट्विटर अकाउंट से अजीबोगरीब पोस्ट किए जा रहे हैं. यहां लगातार कई ट्वीट करके लोगों को टैग भी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, फ़िलहाल अकाउंट की रिकवरी नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़े – हैकर्स के निशाने पर भारत? दो दिन में हुए 3 संसथान के ट्विटर अकाउंट हैक

सिर्फ इतना ही नहीं, यूपी सरकार के अलावा @InfoUPFactCheck अकाउंट को भी हैक कर लिया गया है. इस पर भी लगातार अजीबोगरीब पोस्ट किए जा रहे हैं और लोगों को टैग किया जा रहा है. फ़िलहाल हैकर द्वारा कोई भी मैसेज अब तक सामने नहीं आ पाया है. ट्विटर अकाउंट पर हैकर्स ने लिखा था, “Beanz ऑफिशियल कलेक्शन लाइव होने के जश्न में हम दो घंटे के लिए सभी एक्टिव NFT ट्रेडर्स के लिए एयरड्रॉप ओपन कर रहे हैं.”

यह भी पढ़े – MP Board Bonus Marks : 12वीं के रिजल्ट में मिलेंगे Bonus मार्क्स, ये है बड़ी वजह

जानकारी के अनुसार, हैकर्स ने इस बार भारत की नामचीन संसथान, सरकारी वेबसाइट के ट्विटर एकाउंट्स को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इंडिया का ट्विटर अकाउंट सुबह सुबह ही हैक कर लिया गया था. हैरानी की बात यह है कि सिर्फ 2 दिनों में ही यह तीसरा ट्विटर अकाउंट है जो हैकर्स द्वारा हैक किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हैकर्स द्वारा UGC के ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट भी किए गए. इसके अलावा UGC की प्रोफाइल पिक चेंज कर एक कार्टून लगाया गया था. सिर्फ इतना ही नहीं, हैकर्स ने सैकड़ों लोगों क ट्वीट में टैग भी किया था.