दिल्ली में अब जहरीली हवा ने बढ़ाई चिंता, 4 नवंबर तक बढ़ सकता है और ख़तरा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 1, 2021

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) को लेकर एक बड़ी फिर चिंता बढ़ गई है. लगातार छठे दिन यहां की हवा जहरीली बनी हुई है. वहीं, IMD वैज्ञानिक वीके सोनी (IMD Scientist VK Soni) ने कहा है कि “4 नवंबर तक हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है. वहीं, उत्तर-पश्चिमी हवाओं और पटाखे फोड़ने के कारण 5-6 नवंबर को यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रह सकती है. अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान 13-15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.”


शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, तो 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.