अब झारखंड कांग्रेस में ‘संकट’ की दस्तक? दिल्ली के लिए रवाना हुए चार विधायक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 23, 2021

कांग्रेस में बीते दिनों शुरू हुआ संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों राजस्‍थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के बीच खींचतान देने को मिली रही है. दूसरी ओर पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच घमासान जारी है. वहीं अब झारखंड कांग्रेस में भी सियासी हलचल तेज होती दिखाई दे रही है.


दरअसल, यहां कांग्रेस के चार विधायक इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप और ममता देवी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. जानकारी के अनुसार, यह चरों विधायक राज्य के नेतृत्व से नाराज थे. बताया जा रहा है कि अभी विधायक आज यानी बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि इस बात की जानकारी कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “संगठन को मजबूत करना हमारा लक्ष्य है. झारखंड कांग्रेस को धार देने के लिए मेरे नेतृत्व में चार विधायक उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप और ममता देवी पहले झारखंड के इंचार्ज आरपीएन सिंह से मिले थे और बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे.”