अब दिल्लीवासियों की बढ़ेगी इम्यूनिटी, केजरीवाल सरकार ने बनाया ये प्लान

Mohit
Published on:

दिल्ली में कोरोना के कहर से निपटने के लिए सरकार लोगों की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने का काम करेगी. दरअसल, दिल्ली सरकार ने इसको लेकर एक योजना तैयार की है जिसके चलते पूरे शहर में कोरोना से लड़ने वाली प्रतिरोधक जड़ी बूटियों का रोपण किया‌ जाएगा.

केजरीवाल सरकार की ओर से हर साल की तरह इस बार भी वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है. लॉकडाउन की वजह से अभी पांच जून को इसकी सांकेतिक शुरूआत की जाएगी. इस दौरान लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली जड़ी-बूटी के पौधे लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय का कहना है कि “दिल्ली के अंदर खासतौर से प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने को लेकर के सब जगह चर्चा हो रही है. इसके पीछे बड़ी वजह यह भी है कि कोरोना संकट के दौरान वही ब्रह्मास्त्र है, जिसका प्रतिरोधक तंत्र ठीक है. वह इस लड़ाई को लड़ कर जीत रहा है और जिसका प्रतिरोधक तंत्र कमजोर हो रहा है, वो इस लड़ाई को हार जा रहा है.”