अब राजस्थान में बारिश मचाएगी तबाही, इन जिलों में अलर्ट जारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 24, 2020
weather alert

जयपुर। यूपी एमपी के बाद अब बारिश राजस्थान में तबाही मचा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ हिस्सों में बहुत भारी और कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई।

वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 24 घंटे के दौरान सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में मध्यम से तेज गर्जन के साथ अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बाड़मेर, जालौर जिलों में भी अत्यधिक भारी बारिश होने के संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा के भूंगडा में 36 सेंटीमीटर, घाटोल में 30 सेंटीमीटर, केसरपूरा में 27 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 27 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के जगपूरा में 26 सेंटीमीटर, सज्जनगढ़ में 20 सेंटीमीटर,  लोहारिया में 19 सेंटीमीटर, गढ़ी में 18 सेंटीमीटर, झालावाड़ के डग में 17 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के बागीदौरा में 16 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 15 सेंटीमीटर से लेकर 6.6 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग का मानना है कि अगले कुछ घंटों में पश्चिम दिशा की ओर राजस्थान की तरफ बढ़ने की संभावना है। इसलिए मौसम विभाग में प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है।