अफगानिस्तान में अब सियासी बवाल, राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे अशरफ गनी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 14, 2021

काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, राष्ट्रपति अशरफ अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सामने आ रही ख़बरों के अनुसार, अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में जारी हमलों को रोकने और तालिबान के साथ तत्काल संघर्षविराम समझौते पर पहुंचने के मकसद से यह कदम उठाया जा सकता है.

गनी इस्तीफे के बाद अपने परिवार के साथ किसी ‘तीसरे देश’ जा सकते हैं. हालांकि अफगानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह इस कदम से सहमत नहीं. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी शहर के बचाव की कोशिशों के तहत बुधवार को मजार-ए-शरीफ गए थे और उन्होंने सरकार से संबद्ध कई मिलिशिया कमांडरों के साथ बैठक की थी. टोलो न्यूज़ के मुताबिक, यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, आपका राष्ट्रपति होने के नाते मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मेरा पूरा ध्यान हिंसा और खूनखराबे रोकने पर है. मैं अफगानिस्तान में युद्ध जारी रहने और 20 वर्षों में हमने जो कुछ हासिल किया है, उसे बर्बाद करने की इजाजत नहीं दे सकता.