अब पाकिस्तान ने ईरान पर किया एयर स्ट्राइक, कई आतंकी ठिकानों पर किए हमलें

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 18, 2024

पिछले मंगवार को ईरान ने पाकिस्तान के बचुलिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भी ईरान को कड़ी चेतावनी दी थी। बताया जा रहा है ईरान की एयरस्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है। पाकिस्तान ने ये दावा किया है कि दावा किया है कि ईरान में कई आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी वायु सेना ने पूर्वी ईरान में सरवन शहर के पास पाकिस्तान की सीमा के पास सिस्तान और बलूचिस्तान देश में लगभग 20 मील की दूरी पर स्थित एक बलूच आतंकवादी समूह पर कई हवाई हमले किए हैं। हालांकि ये हमला कब किया गया इसे लेकर कोई अभी जानकारी नहीं दी गई है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान ने ईरान में बलूच लिबरेशन आर्मी और बलूच लिबरेशन फ्रंट के ठिकानों को निशाना बनायाहै। पाकिस्तानी एयरफोर्स की इस एयर स्ट्राइक के बाद का एक उक्त फुटेज भी जारी किया है, जिसमें वहां एक बड़ा का गड्ढा बना हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा ईरान में बीएलए आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर ये हमले किए गए हैं।

ईरान ने पाक कर दी थी एयरस्ट्राइक

दरअसल, मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमलें किए थे। ईरान की एयरस्ट्राइक में 2 बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए थे। इस घटना के दौरान पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इसे ईरान द्वारा किया गया ‘गैरकानूनी’ हवाई हमला करार दिया है। इस हमले में 3 लड़कियां घायल हुई है। इस घटना के जवाब में मंत्रालय ने तेहरान के मुख्य राजनयिक को इस्लामाबाद तलब किया है और उसके हवाई क्षेत्र के ‘अकारण उल्लंघन’ के लिए कड़ी निंदा व्यक्त की है ।