अब कानून के दायरे में आएंगी मध्यप्रदेश की आनलाइन गेम कंपनियां

मध्यप्रदेश: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में आनलाइन गेम कंपनियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बताया जा रहा है कि अब मध्यप्रदेश में आनलाइन गेम कंपनियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा। इसको लेकर गृहमंत्री ने कहा है कि छतरपुर में आनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ के कारण बच्चे की जान जाने की घटना दुखद है, पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे गेम बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए विधि विभाग के अफसरों से राय मशविरा कर रहा हूं। आगे उन्होंने कहा है कि जल्द इन्हें कानून के दायरे में लाकर कार्रवाई करेंगे। साइबर क्राइम को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस पूरी तरह चौकस है। उसने इस तरह के अपराध में लिप्त कई गिरोहों का खुलासा कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है। हमारी प्राथमिकता साइबर क्राइम को ध्वस्त करने की है। इसे अंजाम देने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

इसके अलावा कोरोना को लेकर गृहमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17 नए केस आए हैं, जबकि 13 लोग स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण की दर 0.24 % और रिकवरी रेट 98.60% है। कल कोरोना के 69,322 हजार टेस्ट हुए हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा है ऐसे में उन्हों कहा है कि अभी कुल एक्टिव केस 131 हैं। कांग्रेस में अरुण यादव और उनके पिताजी के साथ जिस तरीके का व्यवहार हुआ उससे ओबीसी के प्रति कांग्रेस की सोच उजागर होती है। वर्षों तक पीसीसी चीफ रहे अरुण यादव को अब लोकसभा उपचुनाव के टिकट के लिए लाइन में लगने को मजबूर किया जा रहा है।