लोकप्रिय टीवी शो भाबीजी घर पर हैं में गोरी मैम उर्फ अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने शो से एग्जिट ले चुकी है, और उनकी जगह अब एक्ट्रेस नेहा पेंडसे भाभी जी के किरदार निभाती नज़र आएँगी। बता दे कि इससे पहले नेहा कलर्स चैनल के शो बिग बॉस में नज़र आ चुकी है। नेहा कहती है कि “इस बात में कोई शक नहीं है कि ये किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है”, मुझे लगता है कि जिस तरह का नयापन मैं अनीता भाभी के किरदार में लाने वाली हूं उसे दर्शक पसंद करेंग”,
एक इंटरव्यू में नेहा पेंडसे ने इस किरदार को निभाने को बारे में बातचीत की और बताया कि अनीता भाभी का किरदार काफी चर्चित और महत्वपूर्ण है, जिसे निभाना उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण साबित होगा। बता दे कि पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान नेहा ने कहा, “एंड टीवी के शो भाबीजी घर पर हैं में जब मुझे अनीता भाभी का किरदार ऑफर किया गया तो मैं इस आइकॉनिक किरदार को निभाने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी। अनीता के इस किरदार को सभी के द्वारा उसकी सोफेस्टिकेशन, मैनर्स और तिवारी और विभूती के साथ इक्वेशन को लेकर सराहा जाता रहा है। मैं कास्ट से मिलने के लिए काफी उत्साहित हूं। हम हमेशा ही अपनी जिंदगी में अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दौड़ते रहते हैं लेकिन बीते कुछ वक्त में लॉकडाउन ने हमें थमने की अहमियत समझाई है।
नेहा ने बताया कि लॉकडाउन के समय बाकियों की तरह उन्होंने भी कदम पीछे लिए और अपने परिवार के साथ कुछ सुकून और आरामभरा समय व्यतीत किया। नेहा ने कहा कि ये जाहिर तौर पर उनके लिए एक कमाल का अनुभव रहा। नेहा ने कई महीने तक इंतजार करने के बाद एक बार फिर से दर्शको का एंटरटेन करने की तरफ बढ़ रही है।
देशबॉलीवुडमनोरंजन

अब अनीता भाभी के किरदार में नज़र आएगी एक्ट्रेस नेहा

By Mohit DevkarPublished On: January 16, 2021
