अब गुजरात में बढ़ा कोरोना का अटैक, 9 शहरों में नाईट कर्फ्यू घोषित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 27, 2021
Night Curfew Again

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब 9 और शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. अब 29 शहरों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगेगा. इससे पहले सिर्फ 20 शहरों में ही नाइट कर्फ्यू लागू था. बताया गया कि इन सभी 29 शहरों में रेस्तरां बंद रहेंगे और टेक अवे जारी रहेगा. इन सभी 29 शहरों में रेस्तरां बंद रहेंगे और टेक अवे जारी रहेगा. इन शहरों में जिम, क्लब, सिनेमा हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सलून स्पा , APMC बंद रहेंगे.

गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,340 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5,10,373 हो गए. प्रदेश में इसी अवधि में कोविड-19 के 158 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,486 पहुंच गई.