अब ऑनलाइन बिल भरने पर मिलेगा यह फायदा, बिजली कंपनी ने शुरू की नई मुहिम

Akanksha
Published on:

इंदौर। न दिन–रात का झंझट, न छुट्टी का संकट, न ही खुल्ले रूपए की समस्या… यही नहीं कैशलैस तरीके से चुकाए हर बिल पर छूट का लाभ। यह सब संभव हो रहा है बिजली बिलों की कैशलैस तरीके से घर बैठे अदायगी पर। बिजली कंपनी मालवा और निमाड़ अंचल के करीब बारह लाख उपभोक्ताओं को घर बैठे बिल भरने पर प्रोत्साहन राशि दे रही है।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि डिजिटल इंडिया व कैशलैस भुगतान को कंपनी क्षेत्र के सभी 438 केंद्रों पर सतत प्रोत्साहित किया जा रहा है। निम्नदाब उपभोक्ता को कैशलैस तरीके से बिल राशि जमा कराने पर पांच से बीस रुपये प्रदान किए जाते है। इसी तरह उच्च दाब उपभोक्ताओं को अधिकतम एक हजार रुपये की छूट दी जा रही है। यह प्रोत्साहन राशि अगले बिल की कुल राशि में कम हो जाती है। इंदौर व उज्जैन रीजन यानी मालवा और निमाड़ में वर्तमान में घर बैठे बिल भरने वाले करीब 12 लाख उपभोक्ता प्रति माह हो चुकी है।

प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि हर माह ही इन उपभोक्ताओं को करीब 1.7 करोड़ व वार्षिक 20.10 करोड़ की छूट प्रदान की जा रही है। इसके अलावा समय पर घर बैठे बिल भरने से अंतिम तिथि चूकने से अधिभार लगने की नौबत से भी मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि उक्त छूट अगले माह के बिजली बिल में स्पष्ट उल्लेखित होती है। दिसंबर तक कंपनी का प्रयास है कि 15 लाख और मार्च तक 20 लाख बिजली उपभोक्ता स्वयं के मोबाइल, लैपटाप, , टेबलेट से बिल भरे। यह कंपनी व उपभोक्ता दोनों के लिए फायदेमंद और सुविधाजनक रहेगा। उपभोक्ताओं को छूट मिलेगी व कंपनी को नकद राशि संभालने के लिए संसाधन नहीं लगाने होंगे, जोखिम नहीं उठानी पड़ेगी। आन लाइन भुगतान चौबीसों घंटे संभव होगा, यह प्रक्रिया भुगतान केंद्र पर संभव नहीं है।

इनसे कैशलैस भुगतान : पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, एयरटेल मनी, सेमसंग पे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एमपी अनलाइन आदि। भुगतान पर वालेट सर्विस प्रोवाइडर एवं एमपी आन लाइन दोनों ही रसीद प्रदान करते है। यह रसीद बिजली कंपनी मान्य करती है।