कलेक्टर के बाद अब ADM ने जड़ा युवक पर थप्पड़, मचा बवाल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 24, 2021

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ज़िला कलेक्टर रणबीर शर्मा पर लड़कों को थप्पड़ मारने और उन पर डंडे चलवाने के आरोप लगे थे जिस पर एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीधे उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। ये मामला शांत हुआ ही नहीं और एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सूरजपुर ज़िले के ही एडीएम पर भी इस तरह के आरोप लगते दिख रहे हैं।


उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह भी एक आदमी को थप्पड़ मारती दिखाई दे रही है। आपको बता दे, पिछले ही दिनों कलेक्टर द्वारा एक लड़के को थप्पड़ मारने का वीडियो चर्चा में आया तो छत्तीसगढ़ की अफसरशाही को लेकर बवाल मच गया था। वहीं इस वीडियो के बाद भी ऐसा ही कुछ होता दिखाई दे रहा है।

आप देख सकते है इस वीडियो में राजपूत लॉकडाउन मेंं बाहर निकले एक युवक को बीच रास्ते में थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं, एसडीएम साहब लोगों से उठक-बैठक भी करवाते दिख रहे हैं।दरअसल ये कहा जाए कि ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट किए गए वीडियो में थप्पड़ मारते दिखने वाले व्यक्ति कथित तौर पर एसडीएम हैं।

वीडियो में एसडीएम एक युवक को पहले ज़ोरदार थप्पड़ मरते नजर आ रहे हैं। उसके बाद अपने साथ खड़े पुलिसकर्मियों के ज़रिये उस युवक से कान पकड़ कर उठक-बैठक भी करवाते हैं। इस वीडियो में युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता भी नज़र आता है हालांकि उसे सड़क पर सज़ा दे दी जाती है।