कबूल से अब लाए गए 146 अन्य भारतीय, एयर इंडिया की स्‍पेशल फ्लाइट ने किया रेस्क्यू

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 23, 2021
air india

नई दिल्ली: अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अफगानिस्तान से निकाले गए भारतियों का दूसरा बैच का आज दूसरा दोहा में स्थित भारतीय दूतावास की मदद से भारत वापस पहुंच गया. इन 146 भारतीयों के समूह को रविवार को अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल से विमान के जरिये निकालकर दोहा के रास्ते दिल्ली लाया गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 135 भारतीयों का पहला जत्था कतर के रास्ते भारत रविवार को भारत पहुंचा था. इन्‍हें शनिवार को अफगानिस्‍तान से बाहर निकाला गया था. दूतावास का कहना है कि अफसर इन भारतीयों को सुरक्षित स्‍वदेश लौटने के लिए जरूरी कॉन्‍सुलर और लॉजिस्टिक्‍स सपोर्ट मुहैया करा रहे हैं.

इससे पहले भारत रविवार को 392 लोगों को तीन अलग अलग फ्लाइट से लाया है. इनमें 2 अफगानी नेता भी शामिल हैं. इन्‍हें अफगानिस्‍तान के काबुल से बाहर निकाला गया है. वहीं 87 भारतीयों और दो नेपाली लोगों को भी एयर इंडिया की स्‍पेशल फ्लाइट से दुशांबे से लाया गया है. इन्‍हें अफगानिस्‍तान से निकालकर ताजिकिस्‍तान की राजधानी ले जाया गया था.