इंदौर की तर्ज पर अब ग्वालियर में रोपे जाएंगे 11 लाख पौधे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 19, 2024

भोपाल : नगरीय आवास एवं विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऐलान किया है कि अब इंदौर की तर्ज पर ग्वालियर में भी वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। ग्वालियर पहुंचे विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार में पर्यावरण संरक्षण के अभूतपूर्व कार्य चल रहे हैं।

प्रकृति को संवारने के साथ उसके संरक्षण एवं संवर्धन पर भी ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। इंदौर में हमनें 51 लाख पौधे रोपने का संकल्प लिया है। मुझे प्रसन्नता है कि इंदौर के मेरे परिवार जन प्रकृति की सेवा में बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं।

इंदौर की तर्ज पर अब ग्वालियर में रोपे जाएंगे 11 लाख पौधे

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि अब हमनें ग्वालियर में भी वृहद स्तर पर पौधरोपण की प्लानिंग की है। यहां 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसे लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है। जल्द ही जमीनी स्तर पर पौधरोपण को लेकर काम शुरू हो जाएंगे। ग्वालियर के मेरे परिवार जन इस वृहद पौधरोपण में सहभागिता कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि हम भावी पीढ़ी को उम्दा पर्यावरण सौंप सकें।