एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना, यूपी एसटीएफ ने मेरठ में किया ढेर

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया है। ये जानकारी उत्तर प्रदेश एसटीएफ प्रमुख आईपीएस अमिताभ यश की तरफ से सामने आई है। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर अनिल की यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हुई जिसमे पुलिसे ने उसका एनकाउंटर कर दिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला था और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसका काफी खौफ था। अनिल दुजाना पर 62 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इतना ही नहीं उसकी गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 75 हजार रुपए का इनाम भी रखा था।

Also Read – Mahadhan Rajyog 2023 : गुरु ग्रह के गोचर से इन राशियों को होगा महाधन लाभ, किस्मत का मिलेगा पूरा साथ, समाज में बढ़ेगा मान सम्मान

एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना, यूपी एसटीएफ ने मेरठ में किया ढेर

अनिल दुजाना पिछले काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था, लेकिन कुछ समय पहले वह जमानत पर बाहर आ गया। बताया गया कि पुलिस पर फायरिंग करते हुए वह फरार होने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच पुलिस की गोली लगने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुंदर भाटी पर एके 47 से अनिल दुजाना ने ही फायरिंग करवाई थी।