भवन अनुज्ञा के नोटिस व आदेश ऑनलाइन जारी होंगे- आयुक्त

Akanksha
Published on:

इंदौर। अपर आयुक्त भवन अनुज्ञा एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर भवन अनुज्ञा से संबंधित जितने भी नोटिस तथा भवन अनुज्ञा के आदेश जारी किए जाते हैं। अब व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए अवैध निर्माण आदि के नोटिस एवं आदेश निगम द्वारा ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
भवन निर्माण के दौरान भवन मालिक द्वारा अवैध निर्माण करने पर भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा मैन्युअल नोटिस जारी करता है जिसके कारण किस भवन निर्माण के दौरान अवैध निर्माण का नोटिस जारी किया गया ,कब किया गया है इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं लग पाती थी। निगम द्वारा अब व्यवस्था में परिवर्तन कर ऑनलाइन नोटिस व आदेश जारी होने पर जारी किए गए। प्रत्येक नोटिस की जानकारी सीधे आयुक्त एवं अपर आयुक्त के संज्ञान में होगी तथा अवैध निर्माण जारी की गई। नोटिस और नोटिस के उपरांत की गई कार्यवाही इन सभी की सीधे मानिटरिंग आयुक्त एवं अपर आयुक्त भवन अनुज्ञा द्वारा की जा सकेगी।