26 जनवरी से पहले नोएडा के अस्पताल के पास बम मिलने की सूचना, दहशत में लोग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 22, 2021

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 63 स्थित जिला अस्पताल के पास बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। शुक्रवार की सुबह बम मिलने की जानकारी के बाद आनन-फानन में अधिकारी और पुलिस स्टाफ मोके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस अधिकारियों द्वारा बम की शुरूआती जांच करने के बाद अब उसके निष्क्रिय करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बम लोगो को सड़क पर ही पड़ा हुआ दिखा था जिसके बाद लोगो द्वारा पुलिस को सुचना दी गई।

26 जनवरी से पहले नोएडा के अस्पताल के पास बम मिलने की सूचना, दहशत में लोग

आपको बता दे अभी 26 जनवरी को मात्र कुछ दिन शेष रह गए है। ऐसे में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन काफी अलर्ट है। अब बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस की तत्परता देख कर पुलिस की कार्यशैली पर गर्व करना चाहिए, या फिर इसे पुलिस की लापरवाही कहना चाहिए। यह बात लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

बीते दिन गुरुवार को नोएडा के एक अस्पताल के समीप पुलिस को फोन कर बम होने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद अचानक अफरातफरी मच गई थी। हालंकि शुरुआती जांच होने के बाद यह एक अफवाह मात्र निकली थी।