उद्धव ठाकरे की जनता से अपील, इस मामले को लेकर खटखटाएंगे SC का दरवाजा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2020

मुंबई : महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर मराठा आरक्षण के मामले को उठाए जाने की बात कही है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि पुनः एक बार मराठा आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में उठाया जाएगा. ठाकरे के मुताबिक़, पूरी विधानसभा ने एक साथ मिलकर मराठा समाज के लिए आरक्षण की घोषणा की है.

मराठा आरक्षण पर आगे अपनी बात रखते हुए उद्धव ने कहा कि यह मामला पहले हाई कोर्ट में गया और फिर सुप्रीम कोर्ट में गया लेकिन यहां भी स्टे लगा दिया गया. जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी. लेकिन हम इस मुद्दे को फिर से उठाएंगे. सभी नेताओं से इसे लेकर मैं संपर्क में हूं. ठाकरे ने बताया कि मराठा आरक्षण को लेकर हमने बॉम्बे उच्च न्यायालय से जंग जीती है, वहीं अब सर्वोच्च अदालत में एक बार फिर से इस मुद्दे को उठाएंगे.