“नहीं हजम हो रही बाबुल दा की हार”, कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 2, 2021

कोरोना महामारी के बीच हुए चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 822 विधानसभा सीटों पर चुनाव की मतगणना चल रही है। ऐसे में अनुमान लगाया गया है कि ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बन सकती हैं। क्योंकि चुनावी नतीजा टीएमसी और बीजेपी में बहुत करीब का रहेगा। बता दे, पश्चिम बंगाल में मतदान आठ चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच हुआ था। अभी फ़िलहाल टीएमसी को बढ़ती मिली नजर आ रही है।

इसी बीच रुझानों पर बंगाल के बीजेपी प्रभारी विजयवर्गीय ने कहा है कि इस पर अभी बात करना जल्दीबाजी होगी। स्थिति शाम तक स्पष्ट होगी। लॉकेट चटर्जी पीछे रहेंगी इसका अंदाजा था लेकिन बाबुल दा पीछे रहेंगे, इसका अंदाजा नहीं था। हमें इसका अंदाजा था कि चार-पांच राउंड तक लॉकेट चटर्जी और स्वपन दास जी पीछे रहेंगे। चार-पांच राउंड के बाद ये लोग आगे चलेंगे। बाबुल दा का जानकर जरूर आश्चर्य हो रहा है। बाबुल दा की हार हमें हजम नहीं हो रही है।

जानकारी के अनुसार, कैलाश विजयवर्गीय नंदीग्राम में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। उन्होंने कहा है कि हमें लगता है कि नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी करीब 25 हजार वोटों से हारेंगी। ममता हार रहीं हैं। इसके अलावा प्रशांत किशोर की तरफ से बीजेपी के 100 का आंकड़ा नहीं छूने की टिप्पणी पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शाम तक देखिएगा। हम आगे निकलेंगे। बीरभूमि में हम आगे आएंगे, हुबली में हम आगे आएंगे। कुछ जिले ऐसे हैं जहां अभी हम पीछे चल रहे हैं, लेकिन बाद में आगे आएंगे।