8,9 और 10 अगस्त को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर होगी बहस, PM मोदी 10 अगस्त को सदन में देंगे जवाब

bhawna_ghamasan
Published:

संसद के मानसून सत्र में मणिपुर की शर्मनाक हिंसा को लेकर लगातार गतिरोध बना हुआ है। विपक्ष इस मामले को लेकर अड़ा हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के मुद्दे पर सदन में बोले। इस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि वह संसद में इस पर जवाब देने के लिए तैयार हैं। लेकिन विपक्ष ने अमित शाह के प्रस्ताव को ठुकराते हुए अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस थमाया।

26 जुलाई को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलाइंस यानी इंडिया की तरफ से सदन के नियम 198 के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार कर लिया गया है। अब सदन में इस पर चर्चा 10 अगस्त को की जाएगी। लोकसभा के नियम के अनुसार नोटिस स्वीकार किए जाने के 10 दिनों के बाद आखिरकार अब तारीख तय कर दी गई है।