चार धाम यात्रा पर नहीं कोई रोक, आपदा प्रबंधन मंत्री ने जारी किया आदेश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 19, 2021

देहरादून: उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी हबर सामने आ रही है. दरअसल, चार धाम यात्रा पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. इस बात की जानकारी आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने दी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश के मौसम के चलते यात्रियों को सलाह दी गई है कि जोखिम न लें और सुरक्षित इलाकों में रहें. मौसम सही होने पर आज मंगलवार शाम से मूवमेंट शुरू हो सकता है.

गढ़वाल अंचल के कई ज़िलों में आज मौसम ठीक होने के बाद यह बयान सामने आया है जबकि पिछले करीब 72 घंटों में भारी बारिश के बाद कई श्रद्धालुओं के फंसने, उन्हें रेस्क्यू किए जाने और सुरक्षित स्थानों पर रोके जाने की खबरें आ चुकी थीं.