भारत मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटे में निवार चक्रवात अति विकराल रूप धारण करेगा। बुधवार की आधी रात या फिर गुरुवार की तड़के सुबह यह चक्रवात अपना असल रूप धारण करेगा और तमिलनाडु एवं पुडुचेरी से टकराएगा। सरकार ने पहले से ही इस चक्रवात से निपटने के लिए सभी तैयारी कर ली है। सरकार ने अपने जारी बयान में कहा कि अभी चेम्बरमबक्कम झील में क्षमता से अधिक पानी होने की उम्मीद है जिसके चलते इस झील से अभी पानी छोड़ा जा सकता है।
![निवार चक्रवात की दस्तक,कैंसिल हुई ट्रैन-फाइट, जानें किस इलाके में भारी बारिश की आशंका 2](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2020/11/nivar-1.jpg)