मेहसाणा लोकसभा सीट से ‌नितिन पटेल ने अपना नाम लिया वापस, यह है वजह

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 3, 2024

कुल 26 लोकसभा सीटें गुजरात में हैं। बीजेपी ने शनिवार को 15 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे नितिन पटेल अपने दावेदारी वापस ले ली है।

गुजरात की राजनीति बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद गरमाई हुई है। इसकी वजह हैं गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे नितिन पटेल। जिन्होंने आगामी चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है। इसका कारन बताते हुए उन्होंने कहा की पार्टी अपने प्रत्याशी का नाम तलाश कर रही है, चयन प्रक्रिया अभी जारी है। मगर इससे पहले ही मैं अपनी उम्मीदवारी वापस लेता हूँ।