बिहार : चुनाव के एलान के बाद नीतीश ने भरी हुंकार, बोले- जो कहा वो किया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 25, 2020

पटना : चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार चुनाव की तारीख़ों का एलान कर दिया. बिहार में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और 7 नवंबर को तीन चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. वहीं चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने भी चुनाव के लिए हुंकार भर ली है.

सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव की तारीख़ों की घोषणा के बाद कहा कि, चुनाव आयोग के एलान का हम स्वागत करते हैं. जनता ने हमें मौका दिया है और उम्मीद है कि आगे भी जनता का साथ मिलेगा. हमने जो भी कहा है उसे पूरा किया है. नीतीश ने कहा कि उनके कार्यकाल में हर क्षेत्र में वृद्धि हुई है. अस्पताल से लेकर शिक्षा तक हर क्षेत्र में विकास किया है. हर घर को जल दिया. साथ ही शौचालय बनाने का कार्य जारी है.

कोरोना काल में ऐसा होगा बिहार का चुनाव…

बात दें कि बिहार सरकार का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में चुनाव कराना अनिवार्य था. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें है. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की अवधि में एक घंटे की वृद्धि कर दी है. वहीं कोरोना ऐसे पीड़ित मतदाताओं के लिए भी मतदान करने की व्यवस्था की जाएगी. चुनाव में छह लाख फेस शील्ड, 46 लाख मास्क, सात लाख हैंड सैनिटाइजर के साथ ही छह लाख पीपीई किट उपयोग होगी.