केरल में कोरोना के बीच निपाह वायरस का अटैक, 12 साल के बच्चे की मौत!

Mohit
Published on:

कोझीकोड: देशभर में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. हर रोज के नए मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. वहीं इसी बीच निपाह वायरस ने एक नया ख़तरा पैदा कर दिया है. दरअसल, केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस की चपेट में आने एक 12 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, बच्‍चे को निपाह वायरस से संक्रमित होने के बाद एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. 2 वर्षीय बच्‍चे की हालत बिगड़ने के बाद उसे कोझीकोड के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसमें निपाह वायरस की पुष्टि हुई थी. बच्‍चे की आज यानी रविवार की सुबह 5 बजे हालत और बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया. बच्‍चे की मौत की खबर के बाद से उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है और उन्‍हें क्‍वारंटाइन किया जा रहा है.