निकिता हत्याकांड : बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा- तौसीफ़ को चौराहे पर सरेआम फांसी दो

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 29, 2020

योग का दुनियाभर में विस्तार करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने देश के हालिया चर्चित निकिता हत्याकांड पर अपनी बात रखी है. फरीदाबाद के निकिता मर्डर केस को लेकर बाबा रामदेव ने मौलवियों, मौलानाओं और जिम्मेदार लोगों को आवाज बुलंद करने के लिए कहा है. साथ ही आरोपी तौसीफ़ को बीच चौराहे पर फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की बात कही है.

भूपतवाला स्थित हरिहर कन्हैया कृपा धाम आश्रम के लोकार्पण समारोह में बाबा रामदेव ने इस तरह की घटना पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं, हत्याएं बेहद ही शर्मनाक और दरिंदगी की पराकाष्ठा है. स्वामी रामदेव ने इस दौरान इस तरह की घटनानाओं को लेकर कठोरतम कानून बनाए जाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि, कठोर कानून बनने के बाद कोई भी असामाजिक तत्व देश की किसी भी मां-बेटी की तरफ आंख उठाने की हिम्मत भी नहीं कर पाएगा. इस तरह की घटनाएं भारत माता के माथे पर कलंक है.

बिहार चुनाव पर भी बोले रामदेव…

भूपतवाला स्थित हरिहर कन्हैया कृपा धाम आश्रम के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आए बाबा रामदेव ने इस दौरान बिहार की राजनीति पर भी अपनी बात रखी. स्वामी रामदेव ने इस दौरान बिहार में चुनावी आरोप-प्रत्यारोप को लेकर कहा कि चुनाव के कारण व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाने चाहिए. बल्कि इससे नेताओं को दूरी बनानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि, नेताओं को चुनाव के दौरान ओछी बातों से भी बचना चाहिए. नेताओं को अपनी नीयत, नीतियां नेतृत्व, सिद्धांत और आदर्शों के साथ देश के लिए उनका क्या सहयोग है और भविष्य में क्या होगा ? इस तरह की बातें करना चाहिए.

भगवा का संबंध कभी आतंकवाद से न था न है और न रहेगा…

स्वामी रामदेव ने इस दौरान भगवा आतंकवाद पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने मध्यप्रदेश से सांसद साध्वी प्रज्ञा के महाराष्ट्र सरकार पर भगवा आतंकवाद के नाम पर मानसिक उत्पीड़न करने के बयान पर कहा कि भगवा का संबंध न कभी आतंकवाद से था, न है और न कभी रहेगा. अगर कोई हिंदू धर्म या भगवा पर आतंकवाद का कलंक लगाएगा तो फिर उसे मुंह की खानी होगी.