क्रिसमस-नव वर्ष को लेकर महाराष्ट्र सरकार सख़्त, शहरी क्षेत्रों में नाईट कर्फ्यू का ऐलान

Akanksha
Published on:

मुंबई : देश के कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर काबिज है. महाराष्ट्र में शुरुआत से ही कोरोना हावी है. राजधानी मुंबई में भी हालात काफी खस्ता है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार इसे लेकर अब तक कई बड़े और कड़े कदम उठा चुकी है. इसी क्रम में सोमवार को भी सरकार ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है. सरकार ने ऐलान करते हुए कहा है कि, प्रदेश के शहरी क्षत्रों में नाईट कर्फ्यू लागू होगा. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. यह कर्फ्यू मंगलवार रात से लहू होगा और यह 5 जनवरी 2021 तक जारी रहेगा.

दरसल, महाराष्ट्र सरकार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका है. क्रिसमस और अंग्रेजी नव वर्ष को देखते हुए ऐसा माना जाना लाजिमी भी है. महाराष्ट्र सरकार के साथ हे के राज्य सरकारों ने भी ऐसा ही अनुमान लगाया है. इसकी एक वजह ब्रिटेन में सामने आए कोरोना के नए स्ट्रेन को भी माना जा सकता है.

सोमवार दोहपर को प्रदेश के मुखिता उद्धव ठाकरे ने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद सीएम ने महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में नाईट कर्फ्यू की घोषणा की. साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने अपने एक अन्य फैसले में कहा कि, यूरोपीय देशों और मिडिल ईस्ट के देशों से महाराष्ट्र में आने वाले यात्रियों को कल मंगलवार से एक तय समय अवधि तक सरकारी व्यवस्था की देखरेख में अपने दिन गुजारने होंगे.

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति…

महाराष्ट्र में कोरोना के नए 3811 केसों के साथ कुल केसों की संख्या 19 लाख के पार जा चुकी है. वहीं प्रदेश में अब तक 17 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं, इनमें नए स्वस्थ मरीजों की संख्या 2064 हैं. जबकि नए मृत 98 लोगों के आंकड़े के साथ महाराष्ट्र में कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 48 हजार 746 हो गई है.