बेंगलुरु दंगा : 30 जगह NIA की छापेमारी, मुख़्य साजिशकर्ता अली की गिरफ़्तारी

Akanksha
Published:

बेंगलुरु : अगस्त माह में बेंगलुरु में हुए दंगे मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को इसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सैयद सादिक अली को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि दंगे का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है. 44 वर्षीय अली को गिरफ्तार करने के साथ ही NIA ने गुरुवार को 30 स्थानों पर छापेमारी की है.

आपको बता दें कि बीते माह बेंगलुरु में हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें पुलिस गोलीबारी में 3 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. इसके साथ ही हिंसा में सार्वजनिक और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया था. जबकि पुलिस थाना परिसर में और आसपास के इलाकों में भी खड़े वाहनों में आग लगा दी गई थी. इस घटना के बाद से ही अली फरार चल रहा था, हालांकि NIA ने आज उसे दबोच लिया. एजेंसी ने कहा है कि मुख़्य साजिशकर्ता सैयद सादिक अली बेंगलुरु का ही निवासी है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जानकारी देते हुए कहा कि, 11 अगस्त को 3000 से अधिक लोगों द्वारा हिंसक तरीका अपनाते हुए बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति, उनकी बहन जयंती और देवारा जीवनहल्ली के आवासों तथा कडुगोंडनहल्ली (केजी) पुलिस थाने को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना को अंजाम देने के पीछे वजह पैगंबर मोहम्मद के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट बताई गई थी. हिंसा के बाद पुलिस ने 350 से अधिक लोग गिरफ़्तार किए थे, जबकि दंगे को लेकर 65 मामले दर्ज हुए थे.