वाजे की बहाली का फैसला परमबीर का, देशमुख के इस्तीफे पर CM करें विचार : शरद पवार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 21, 2021

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में मचे घमासान पर NCP प्रमुख शरद पवार ने आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली वाले आरोप को गंभीर बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि परमबीर सिंह ने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगे लेकिन प्रमाण नहीं दिया गया है। इस मामले में जांच करने का पूरा अधिकार सरकार को है इससे किसी भी तरह की आंच महाराष्ट्र सरकार पर नहीं आएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि सचिन वाजे की बहाली मुख्यमंत्री ने नहीं बल्कि पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने की थी। मुख्यमंत्री के पास फैसला लेने का अधिकार है। उन्होंने कमिश्नर रहते गृह मंत्री पर आरोप नहीं लगाया।

Live Updates :  प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले NCP प्रमुख शरद पवार. . . . 

-कमिश्नर रहते गृह मंत्री पर आरोप नहीं लगाए।
-पवार ने देशमुख के इस्तीफे का फैसला उद्धव पर छोड़ा।
-गृह मंत्री के इस्तीफे पर सीएम विचार करेंगे।
-पत्र में यह नहीं बताया गया पैसा कहां गया।
-देशमुख पर आरोप लगे, लेकिन प्रमाण नहीं।।
-100 करोड़ की वसूली की बात कही गई है।
-सरकार की छवि पर इससे कोई आंच नहीं।

– महाराष्ट्र सरकार पर कोई संकट नहीं।
– परमबीर नें सीपी रहते आरोप क्यों नहीं लगाएं?
– सरकार अस्थिर करने की कोशिश हो सकती है।
– सीएम को मामले में जांच कराने का पूरा अधिकार।