नवजात बच्ची हुई कोरोना संक्रमित, वायरस को मात देकर बनी लोगों के लिए प्रेरणा

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 12, 2021

इस कोरोना महामारी से केवल भारत ही नहीं दुनिया के कई बड़े देश भी परेशान हो गए है, इस कोरोना वायरस का डर लोगों के मन में इतना भर गया है, क्योंकि इसके इलाज से लेकर वैक्सीन तक लिए अफ़वाए उड़ रही है, ऐसे में लोग और भयभीत हो गए है, और काफी डर भी चुके है, ऐसे में जो लोग इस बीमारी से ज्यादा डर रहे है, उनके के लिए एक नवजात बच्ची प्रेरणा बन गई है।

दरअसल पटना में एक कोरोना संक्रमित मां ने 8 माह की गर्भावस्था में बच्ची को जन्म दिया, और यह बच्ची भी पैदा होते ही इस वायरस की चपेट में आ गयी, किन्तु इस नन्ही से जान ने महज पांच दिन के अंदर ही महामारी को मात दे दी, 5 दिन बाद ही बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव आ गई, जिसके बाद बच्ची अपने घरवालों के साथ है। लेकिन बच्ची के माँ अभी भी कोरोना पोसिटिव है जिनका इलाज भी जारी है।

नवजात बच्ची हुई कोरोना संक्रमित, वायरस को मात देकर बनी लोगों के लिए प्रेरणा

बच्ची की माँ का इलाज पटना के एम्स अस्पताल में जारी है। माँ की हालत खराब होने के कारण बच्ची को समय से पहले ही प्रसव कराया और बच्ची की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, जिससे सभी लोग परेशान हो गए और जन्म से दूसरे दिन ही1 मई को बच्ची को कोविड केयर सेंटर में रखा गया, लेकिन 5 दिन से भी पहले बच्ची ने इस वायरस को हरा दिया, जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची के परिवार वालों को फोन कर बुलाया और उसे सौंप दिया।