जिला-प्रशासन की नई पहल, प्राइवेट डॉक्टर से टेली कॉलिंग से परामर्श ले सकेंगे कोरोना मरीज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 25, 2020
corona cases in india

भोपाल 25 सितम्बर 2020। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल में होम आइसोलेशन में रह रहें कोराना संक्रमित मरीजों के लिए एक नई शुरुआत की हैं इसमें 10 से अधिक डॉक्टर कॉल करने पर मरीज के घर से ही टेली कॉलिंग से इलाज और अन्य जानकारी के लिए परामर्श ले सकेंगे और उनका चेकअप कर इलाज देंगे। इसके लिए मरीज को 750 रूपये का भुगतान डॉक्टरों को करना होगा।

यह सुविधा निजी स्तर पर उपलब्ध कराई गई है। ये सभी डॉक्टर कोरोना पेशेंट के लिए अपनी सेवाएं देने को तैयार हुए है। आज मेडिकल एसोसिएशन द्वारा इन डॉक्टरों के नंबर जारी किए गए हैं। इन डॉक्टरों को फोन करने पर संबंधित संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में है । उनको फोन से परामर्श कर इलाज करेंगे और दवाईयाँ भी बताएंगे । इसके लिए इन्हें निजी स्तर पर 750 रूपये की फीस का भुगतान करना होगा। यह सेवाएं पूरी तरह से निजी सेवा पर आधारित है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा होम आइसोलेशन हेतु डॉक्टरों के नाम और नम्बर जारी किये गये है। इनमें डॉ. सुदीप पाठक मोबाईल नं.-9893837104, डॉ. संजीव गुलाटी, डॉ. गोपाल बटनी मोबाईल नम्बर-9827055612, डॉ. हसमुख जैन मोबाईल नं.-9425013786, डॉ. जी.डी. तिवारी मोबाईल नं. 9425013786, डॉ. अतुल गुप्ता मोबाईल नं. 9425674287, डॉ. मोहित सिक्का मोबाईल नं. 9426178141, डॉ. राजीव मदन मोबाईल नं. 9425302577, डॉ. बसंत श्रीवास्तव मोबाईल नं. 9425018008 एवं डॉ. नरेन्द्र चावलानी मोबाईल नं. 700699932 पर फोन कर सुविधा प्राप्त कर सकते है।