हरियाणा में आज नई सरकार करेगी फ्लोर टेस्ट का सामना, सीएम का दावा- हमारे पास 48 का समर्थन

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 13, 2024

हरियाणा में नई सरकार का आज पहला दिन है। आज बुधवार को सरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी। हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दावा किया कि उनके पास 48 विधायकों का समर्थन है। बता दें कि नई सरकार आज विधानसभा में बहुमत साबित करेगी।

विधानसभा में हुमत साबित करने के लिए 46 विधायकों का समर्थन चाहिए। आज सुबह नायब सैनी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में बीजेपी के 41 और 7 निर्दलीय विधायक शामिल हुए।

‘विपक्ष ने किया हंगामा’

नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा किया। विपक्ष ने कहा कि इस तरह से सदन को क्यों बुलाया गया है। विपक्ष के जवाब पर स्पीकर ने कहा कि नियमों के तहत इमरजेंसी मीटिंग बुलाई जा सकती है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने भी कहा,’इसमें कुछ भी गलत नहीं है’।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भी कहा कि मैं यह पहली बार देख रहा हूं कि बिना बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की मीटिंग बुलाए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इसके जवाब में स्पीकर ने कहा कि आपका पूरा शिष्टाचार मैंने भी देखा है। 2002 में आपने भी बिना बीएसी की मीटिंग के इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी।

‘मनोहर लाल खट्‌टर ने दिया था इस्तीफा’

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा दिया है। मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा के करनाल से लोकसभा चुनाव लड़वा सकते है।