दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा! रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, कई लोगों ने गवाई अपनी जान, जानें क्या हैं पूरा मामला

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा घायल हो गए। आइये जानते हैं क्या हैं पूरा मामला...

New Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने पुष्टि की कि हादसे में मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंच गई है। यह घटना प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर हुई, जहां प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने के कारण वहां जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पर एकत्र हो गए थे। इस दौरान स्थिति अनियंत्रित हो गई और अचानक भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग कुचले गए।

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि भगदड़ में घायल लोगों को इलाज के लिए मध्य दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 15 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया। मृतकों में से दो को छोड़कर बाकी सभी की पहचान कर ली गई है। इस घटना में कम से कम तीन बच्चे भी अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।

पीएम ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रशासन और रेलवे अधिकारी स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं।

क्या हैं पूरा मामला?

दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा! रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, कई लोगों ने गवाई अपनी जान, जानें क्या हैं पूरा मामला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर पहले से ही काफी भीड़ थी, जिससे भगदड़ मचने की नौबत आई। भारी भीड़ के कारण कई यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई और कुछ बेहोश भी हो गए। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि हादसे के समय प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर जम्मू जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन खड़ी थी। इसी दौरान फुटओवर ब्रिज से प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 की ओर आने वाली सीढ़ियों पर एक यात्री फिसलकर गिर गया, जिससे पीछे आ रहे यात्री भी गिरने लगे और भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे की जांच के लिए रेलवे द्वारा एक समिति गठित की गई है।

पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने बताया कि हादसा रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर हुआ, जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी। पहले से ही प्लेटफॉर्म पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, क्योंकि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेनें देरी से चल रही थीं। इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर जमा थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। रेलवे द्वारा हर घंटे लगभग 1,500 सामान्य टिकट जारी किए जा रहे थे, जिससे स्टेशन पर भीड़ लगातार बढ़ती गई। प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 16 के बीच स्थित एस्केलेटर के पास भी भीड़ काफी बढ़ गई, जिसके चलते भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना के तुरंत बाद रेलवे और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस दर्दनाक हादसे ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।