25 जुलाई को नरेंद्र मोदी ने एक नया इतिहास रचते हुए देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, सबसे लंबे कार्यकाल (लगातार 16 वर्ष और 286 दिन) का रिकॉर्ड अब भी पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम है। मोदी स्वतंत्रता के बाद जन्मे और किसी गैर-हिंदी भाषी राज्य से आने वाले पहले नेता हैं, जिन्होंने इतने लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी निभाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे करेंगे, इस तरह वे इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले नेता बन जाएंगे। इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक कुल 4077 दिनों तक लगातार देश का नेतृत्व किया था। यदि राज्य और केंद्र स्तर पर सरकार चलाने की अवधि को जोड़कर देखा जाए, तो नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले प्रधानमंत्री बन चुके हैं। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर देश के प्रधानमंत्री के रूप में अब तक कुल 24 वर्षों तक प्रशासनिक नेतृत्व किया है।
गैर-कांग्रेसी दल से पूर्ण बहुमत पाने वाले पहले प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाने वाले पहले और अब तक के एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं। वह इंदिरा गांधी (1971) के बाद पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटने वाले पहले प्रधानमंत्री भी हैं। पंडित नेहरू के बाद मोदी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने किसी एक दल के नेता के रूप में तीन आम चुनावों में लगातार जीत हासिल की है। साथ ही, वे देश के सभी प्रधानमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों में अकेले ऐसे नेता हैं जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के तौर पर लगातार छह चुनावों में विजय प्राप्त की है—2002, 2007 और 2012 के गुजरात विधानसभा चुनावों के बाद 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में।
स्वतंत्र भारत में जन्मे पहले प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। वह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी हैं। इसके साथ ही, वे एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने दो पूर्ण कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। उनके नाम लगातार दो बार निर्वाचित होने वाले पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।