देश में कम हो रहे संक्रमण के नए मामले, मौत के आंकड़े अब भी उछाल पर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 5, 2021
corona cases in india

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है. बीते कई हफ्तों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है लेकिन कोविड महामारी से मरने वालों के आंकड़े में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में बीते 24 घंटे में 1.21 लाख नए कोरोना केस सामने आए हैं. जो करीब दो महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस हैं. हालांकि, मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में 3300 से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.21 लाख से अधिक नए केस सामने आए जबकि 3382 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट अधिक होने की वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों का ग्राफ घटता जा रहा है.