कोरोना के नए मामलों में फिर गिरावट, 24 घंटे में 42 हजार केस दर्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 4, 2021
Corona

देश में कोरोना के केस में एक दिन की गिरावट के बाद फिर उछाल आया है. मंगलवार को 42,530 मरीज मिले. सोमवार को 30,029 मामले दर्ज हुए थे. बीते 24 घंटे में 36,552 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी, जबकि 561 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 5,396 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब 4.04 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.

सबसे ज्यादा चिंता केरल बढ़ा रहा है. यहां मंगलवार को 23,676 नए केस आए। सोमवार को यह आंकड़ा 13,984 था. राज्य के एक्टिव केस में भी 9,959 का बड़ा उछाल आया है. अब यहां 1.73 लोगों का इलाज चल रहा है.