तेजी से घट रहे कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में 2.22 लाख केस दर्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 24, 2021

देश को कोरोना की दूसरी लहर से राहत मिलनी शुरू हो गई है. मई की शुरुआत में कोरोना के डराने वाले आंकड़े महीने के अंत में अब गिरने लगे हैं. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का ग्राफ भले ही तेजी से नीचे जा रहा हो लेकिन खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर के अंदर कोरोना के 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4454 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 67 लाख 52 हजार 447 हो गई है.


स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 27 लाख 20 हजार 716 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 37 लाख 28 हजार 11 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 3 हजार 720 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से प्रभावित महाराष्‍ट्र में भी संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है.