कोरोना के नए मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में दर्ज हुए 40 हजार से ज्यादा केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 13, 2021
corona cases in india

देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. हर रोज के मुकाबले आज यानी शुक्रवार को कोरोना के नए मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में 40 हजार 120 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 3 लाख 85 हजार 227 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 21 लाख 17 हजार 826 पर पहुंच गई है. इनमें से 4 लाख 30 हजार 254 मरीज जान गंवा चुके हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कोविड-19 के महाराष्ट्र में 6,388 और गुजरात में 17 नए मामले सामने आए हैं. दोनों राज्यों की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली. महाराष्ट्र में संक्रमण के 6,388 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,75,390 हो गई. वहीं 208 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,34,572 हो गई. राज्य में चार दिन के अंतराल के बाद संक्रमण के नए मामले 6,000 से ज्यादा सामने आए हैं. वहीं 31 जुलाई के बाद से पहली बार मृतकों की संख्या 200 के पार हो गई.