कोरोना के नए मामलों से फिर बढ़ा तीसरी लहर का खतरा, 24 घंटे में दर्ज हुए 41 हजार केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 1, 2021

नई दिल्‍ली. केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन कोरोना का बढ़ता ग्राफ अब देश की चिंता बढ़ाने लगा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो केरल में कोरोना संक्रमण के 30,203 नए मामले सामने आए हैं. वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 965 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 460 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 28 लाख 10 हजार 845 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 3 लाख 78 हजार 181 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 19 लाख 93 हजार 644 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 39 हजार 20 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 63,09,17,927 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 73,85,866 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.