Nepal Helicopter Crash: नेपाल के नुवाकोट में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 की मौत

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: August 7, 2024

Nepal Helicopter Crash: नेपाल के नुवाकोट में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई है. रासुवाला जाते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चार चीनी नागरिक भी शामिल थे.

हाल ही में 24 जुलाई को नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 18 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद एक और हादसा हो गया है, हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. नेपाल में हवाई दुर्घटनाओं के लिए खराब प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर नेपाल के नुवाकोट के शिवपुरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह एक एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर था। लेकिन इस हादसे में विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई. त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक सूत्र ने हिमालयन टाइम्स को बताया कि हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना हुआ था। लेकिन रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता डीआइजी दान बहादुर कार्की ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गयी है।